हजारीबाग: मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का महीना बेहद खास माना जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग 1 महीने तक रोजा रखकर इबादत करते हैं. मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर तरावी भी पढ़ते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस बार मुस्लिम समुदाय से हजारीबाग जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि वह घर में ही रहे और इबादत करें.
तरावी की नमाज करें घर से ही अदा
रमजान का चांद शुक्रवार की शाम नजर आया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय 1 महीने तक रोजा रखेंगे. इस बार हजारीबाग जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घर में रहकर ही इबादत करें. जहां-तहां भीड़ इकट्ठा ना करें. हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि रमजान के महीने तक घर में ही इबादत करें. यहां तक की तरावी की नमाज भी घर में ही अदा करें.