झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग एसपी सड़क दुर्घटना के बाद स्वस्थ होकर लौटे घर, जानिए लोगों से क्या की अपील - SP reached home after getting treatment after road accident

हजारीबाग के पुलिस कप्तान कार्तिक एस इलाज करवाने के बाद अपने घर लौट गए हैं. उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट 14 जून को हुआ था. जिसमें वह घायल हो गए थे. ठीक होने के बाद उन्होने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.

hazaribag
दुर्घटना के बाद इलाज करवाकर पहुंचे घर एसपी

By

Published : Jun 18, 2021, 8:50 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:27 PM IST

हजारीबाग:14 जून को सड़क दुर्घटना में घायल हुए हजारीबाग के पुलिस कप्तान कार्तिक एस इलाज करवाने के बाद गुरुवार को अपने आवास हजारीबाग लौट आए. हजारीबाग पहुंचने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें, नहीं तो इसका परिणाम बहुत बुरा हो सकता है. उन्होंने आपबीती का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने के कारण दुर्घटना घटी और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

ये भी पढ़े-सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हजारीबाग एसपी कार्तिक एस, मेडिका में चल रहा इलाज

एसपी की गाड़ी की ट्रेलर से हुई थी टक्कर

हजारीबाग एसपी कार्तिक एस 14 जून को सड़क दुर्घटना में बहुत बुरी तरह घायल हुए थे. घायल होने के बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. इस दुर्घटना में लगभग 5 लोग घायल हुए थे. घटना के बारे में बताया कि रामगढ़ के पटेल चौक पास हादसा तब हुआ, जब एसपी की गाड़ी के सामने अचानक से एक स्कूटी आ गई.

हजारीबाग एसपी ने साझा की आपबीती

जिसके बाद उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक ट्रेलर से जा टकराई. दुर्घटना में एसपी के साथ तीन पुलिस के जवान भी घायल हो गए. जिनमें शिवचरण, जितेंद्र कुमार राणा और बलवंत सिंह शामिल थे. हादसे में एसपी कार्तिक एस के मुंह और होठों पर गहरी चोट आई थी.

एसपी ने अपने शुभचिंतकों को दिया संदेश

अस्पताल से अपने आवास आने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए अपने शुभचिंतकों को संदेश भी दिया. वह अभी स्वस्थ हैं, डॉक्टरों ने कुछ दिनों की बेड रेस्ट की सलाह दी है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जब भी गाड़ी चलाएं तो ट्रैफिक नियमों का अवश्य पालन करें.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details