हजारीबाग: दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा कारणों से पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को एसडीओ मेघा भारद्वाज ने शहर के पटाखा दुकानों की जांच की और उनसे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर ही पाटाखों की बिक्री करने का निर्देश दिया है.
दीपावली को लेकर शहर में कई अस्थाई पटाखें के दुकान लगाए गए है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर के सभी पटाखें दुकानदारों की लाइसेंस की जांच की. इस दौरान एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बताया है कि प्रशासन किसी भी स्थिति में सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं करेगी. एसडीओ ने बताया कि शहर में पटाखें की बिक्री को लेकर बहुत सारे अस्थाई पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस दिया गया है, जिसको लेकर सभी मानक सुरक्षा पैमानों की जांच की गई. बिना लाइसेंस के किसी भी तरह के पटाखें बेचने की अनुमति नहीं है. अगर कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखा बेचते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.