हजारीबाग: जिला हजारीबाग एसडीओ मेघा भरद्वाज सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. एसडीओ मेघा भरद्वाज की गाड़ी रांची जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में उन्हें हल्की चोट भी लगी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई, जिससे यह घटना घटी है. हजारीबाग से रांची जाने के क्रम में चरही थाना अंतर्गत 10 माइल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
सड़क हादसे में हजारीबाग SDO जख्मी, गाड़ी के पलटने से हुआ हादसा - हजारीबाग में एसडीओ मेघा को चोट लगी
रांची जाने के क्रम में रविवार को हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज सड़क हादसे में जख्मी हो गईं. उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर गाड़ी सड़क पर पलट गई. एसडीओ के अलावा गाड़ी में उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं.
![सड़क हादसे में हजारीबाग SDO जख्मी, गाड़ी के पलटने से हुआ हादसा Hazaribag SDO injured in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:40:59:1597569059-jh-haz-01-sdo-accident-pic-7204102-16082020132054-1608f-1597564254-666.jpg)
ये भी पढ़ें: रांची: शिक्षा दरबार के जरिए विद्यार्थियों की परेशानियों को किया जाएगा दूर, प्रखंड स्तर पर भी लगेगा दरबार
इस हादसे में उन्हें हल्की चोट लगी है. वहीं, उनका ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है. घटना के बाद वो दूसरी गाड़ी से रांची के लिए रवाना हो गई. बताया गया है कि रांची में ही उनका प्राथमिक इलाज किया जाएगा. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. बताते चलें कि उनका परिवार रांची में रहता है और वह उनसे मुलाकात करने के लिए जा रही थीं. इस दौरान चरही थाना अंतर्गत 10 माइल के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई.