हजारीबाग: जिले का सदर अस्पताल का नाम अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. सदर अस्पताल का बोर्ड हटाकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का बोर्ड लगा दिया गया है. इस सदर अस्पताल को अब मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बना दिया गया है.
हजारीबाग सदर अस्पताल में कई वरीय पदाधिकारी का औचक निरीक्षण करने वाले हैं, इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. दरअसल, एमसीआई की टीम हजारीबाग सदर अस्पताल जो अब मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नाम से जाना जा रहा है. इसलिए यहां अधिकारियों का औचक निरीक्षण हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग में कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष ने लगाए कई आरोप
सभी मशीनों को किया जाएगा अपडेट
जब तक मेडिकल कॉलेज का अपना अस्पताल नहीं होगा तब तक हजारीबाग के प्रमंडल सदर अस्पताल को ही उपयोग में लाया जाएगा. इसके लिए यहां तैयारी चल रही है. इसे संवारने के लिए लगभग 22 करोड़ रुपए भी खर्च किए जाना है. इसके तहत ट्रॉमा सेंटर को भी अपडेट किया जा रहा है. ट्रॉमा सेंटर के अलावा जांच केंद्र को भी अपडेट किया जाना है. कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन समेत कई नए उपकरण लगाए जा रहे हैं. वहीं, ओटी सेंटर को भी अपडेट कर नया मशीन लगाया गया है.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि सदर अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नाम से जाना जाएगा. यहां पर डॉक्टर आकर शिक्षा लेंगे और जब तक 500 बेड का अस्पताल बनकर तैयार नहीं होगा यह सदर अस्पताल के जगह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नाम से पूरे झारखंड में जाना जाएगा.