हजारीबागः बुधवार को लोहसिग्ना पुलिस ने जिला परिषद चौक स्थित पुराना समारणालय के पास आरटीआई कार्यकर्ता राजेश मिश्रा को गिरफ्तार किया. उसके पास से आधा किलो अफीम और एक पुड़िया ब्रांच शुगर समेत एक लाख रुपया नकद बरामद किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
RTI एक्टिविस्ट ने राष्ट्रपति से लगाई इंसाफ की गुहार, कहा- साजिश के तहत किया आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार - आरटीआई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
हजारीबाग के आरटीआई एक्टिविस्ट को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था. जिनकी बाइक की डिक्की से अफीम और ब्राउन शुगर समेत 1 लाख कैश की बात सामने आई. इसको लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट ने नाराजगी जाहिर की और राष्ट्रपति से लगाई इंसाफ की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबागः निजी स्कूलों में RTE की अनदेखी, गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा 25% आरक्षण का लाभ
जिसकी गिरफ्तारी हुई है वह बड़ा बाजार सुभाष मार्ग निवासी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट आक्रोशित हैं. उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने षड्यंत्र के तहत राजेश मिश्रा की गिरफ्तारी की है. क्योंकि राजेश मिश्रा पिछले कई दिनों से भू-माफिया अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. उन्होंने आरटीआई के तहत सूचना एकत्र की थी. जिससे बड़ा खेल का उजागर होने वाला था. ऐसे में जिला प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत आरटीआई एक्टिविस्ट राष्ट्रपति को भी हजारीबाग से पत्राचार किया है और न्याय की गुहार लगाई है.