हजारीबाग: जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा किया है, जिसमें चार नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में रिमांड होम भेजा है.
हजारीबाग पुलिस ने चोरी के 53 मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं, इस मामले में चार नाबालिग को रिमांड होम भेजा है. दरअसल 1 जुलाई की रात में हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के मोहन सिनेमा हॉल के पास मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले का अनुसंधान कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस का कहना है कि चारों नाबालिक आरोपियों ने वेंटीलेटर से दुकान के अंदर प्रवेश किया और मोबाइल चोरी की.