झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग पुलिस की पहलः दो दर्जन से अधिक गुम हुए स्मार्ट फोन को किया बरामद, मालिकों को किया वापस

हजारीबाग पुलिस (Hazaribag Police) ने अनोखे अभियान के तहत 27 गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी मनोज रतन चोथे (SP Manoj Ratan Chothe) ने मालिकों को मोबाइल वापस कर दिया. मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखते बन रही थी.

hazaribag-police-recovered-27-missing-smart-phone
हजारीबाग पुलिस की अनोखा पहल

By

Published : Sep 4, 2021, 5:35 PM IST

हजारीबागः स्मार्ट मोबाइल फोन हर व्यक्ति के हाथ में है. यह स्मार्ट फोन चोरी या गुम हो जाए, तो मोबाइल मालिक संबंधित थाने में एक सनहा दर्ज करवा देते हैं. इसके बाद मोबाइल मालिक और पुलिस दोनों भूल जाती है. लेकिन, हजारीबाग पुलिस (Hazaribag Police) ने एसपी मनोज रतन चोथे (SP Manoj Ratan Chothe) के निर्देश पर एक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पिछले एक साल में मोबाइल चोरी या गुम होने से संबंधित दर्ज सनहा का अध्ययन किया और टेक्निकल टीम की मदद से कार्रवाई की. पुलिस ने 27 गुम मोबाइल को बरामद किया है, जिसे मोबाइल मालिकों को एसपी के हाथों वापस किया गया.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग पुलिस की कामयाबी, श्रीवास्तव और अमन साव गिरोह के 5 क्रिमिनल गिरफ्तार

टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को सर्विलांस और ट्रैकिंग करना शुरू किया. इसके बाद कुछ मोबाइल राज्य के भीतर था और कुछ मोबाइल पड़ोसी राज्यों में भी ट्रेस किया गया. इसके बाद एक-एक कर 27 मोबाइल को बरामद किया गया. जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है. एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि मोबाइल चोरी से संबंधित मामले का अवलोकन कर टेक्निकल टीम ने काम शुरू कर दिया, तो देखा गया कि बहुत सारे मोबाइल आराम से बरामद हो सकते है. उन्होंने टेक्निकल सेल को बधाई देते हुए कहा कि टीम की मेहनत से महीनों के गायब मोबाइल मिले हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मोबाइल मिलते ही चेहरे पर खुशी

गुम मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैरी एक्का ने बताया कि किसी काम से बाजार जा रही थी. इसी दौरान मोबाइल गिर गया. इसके बाद थाने में सनहा दर्ज कराया. छह माह बाद पुलिस ने फोन किया और कहा आपका मोबाइल मिल गया है, तो खुशा का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा कि मोबाइल मिल जाएगा, यह कभी सोचा भी नहीं था.

जारी रहेगा अभियान

एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सेकंड हैंड मोबाइल की खरीदारी करते हैं, तो मोबाइल का बिल और आईइएमआई नंबर जरूर देख लें. उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और आने वाले दिनों में कुछ और लोगों को मोबाइल उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details