झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के पशु तस्कर के घर इश्तेहार चस्पा, हजारीबाग पुलिस ने चिपकाया पोस्टर - हजारीबाग पुलिस ने पशु तस्कर के घर इश्तेहार चिपकाया

हजारीबाग पुलिस ने धनबाद के पशु तस्कर के घर इश्तेहार चिपकाया (poster at Dhanbad cattle smugglers house) है. पशु क्रूरता अधिनियम में फरार चल रहे आरोपी को सरेंडर करने की चेतावनी दी है. पूरा मामला 2019 का है.

Hazaribag police pasted poster at Dhanbad cattle smugglers house
हजारीबाग

By

Published : Nov 20, 2022, 9:35 AM IST

बरकट्ठा,हजारीबागः जिला की गोरहर पुलिस ने धनबाद में पशु तस्कर के घर चिपकाया (poster at Dhanbad cattle smugglers house) है. इश्तेहार चस्पा कर ढोल ताशा बजाकर लोगों को बताया कि आरोपी जल्द से जल्द करें आत्मसमर्पण नहीं तो उसके घर की कुर्की हो जाएगी. ये मामला साल 2019 का है.

इसे भी पढ़ें- भाकपा माओवादी नक्सली गौतम पासवान के घर इश्तेहार चस्पा, कोर्ट में हाजिर ना होने पर कुर्क होगी मकान और संपत्ति


पशु क्रूरता अधिनियम में फरार चल रहे तसलीन उर्फ किशन खान के धनबाद स्थित घर पर हजारीबाग पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया (Hazaribag police pasted poster at Dhanbad) है. दरअसल गोहर थाना अंतर्गत NH2 पर 19-10-2019 को पुलिस ने मवेशियों से लदा ट्रक जब्त किया था. इस मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया. लेकिन आरोपी तसलीन फरार चल रहा था. इसी को लेकर गोरहर थाना ने धनबाद जिला के रामनगर बेकार बांध में जाकर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया है.


इस दौरान हजारीबाग पुलिस ने उसके घर के आस-पास ढोल नगाड़ा बजाकर लोगों को उसके बारे में जानकारी भी दिया. पुलिस की टीम ने लोगों को बताया कि तसलीन उर्फ किशन खान को पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तलाश कर रही है. लेकिन अब तक वह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है, अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो पुलिस उसके घर की कुर्की करेगी, आरोपी जल्द से जल्द वह आत्मसमर्पण करें. पुलिस ने यह भी जानकारी दिया कि तसलीन बिहार से पश्चिम बंगाल मवेशी ट्रक पर लाद कर ले जा रहा था. इसी दौरान ट्रक को जब्त किया गया लेकिन इस कार्रवाई आरोपी फरार हो गया. इसके बाद उसके ऊपर न्यायालय में मामला चल रहा है.

झारखंड में गोवंश की हत्या करना कानूनन जुर्म है. प्रशासन इस अपराध को लेकर सख्त भी है. लेकिन झारखंड में पशु तस्करी (cattle smugglling in Jharkhand) को लेकर आए दिन पुलिस मवेशी जब्त भी कर रही है तो दूसरी ओर पुलिस मवेशी तस्कर के घर में ढोल नगाड़ा बजाकर इतिहास चिपका कर लोगों को जागरूक भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details