झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग पुलिस ने अमन साव गिरोह के दो शूटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - Hazaribag news

हजारीबाग पुलिस ने अमन साव गिरोह के दो शूटर (shooters of Aman Saw gang ) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटरों के पास से 9 एमएम के पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

Hazaribag police arrested two shooters of Aman Saw gang
हजारीबाग पुलिस ने अमन साव गिरोह के दो शूटर को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2022, 10:42 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार को अमन साव गिरोह के दो शूटर (shooters of Aman Saw gang) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटरों के पास से 9 एमएम पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन के साथ साथ 57 हजार लेवी की रकम भी बरामद किया है. पुलिस ने इन शूटरों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःअमन साव गिरोह के 8 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव, कोयला क्षेत्र में रंगदारी रोकेगी एटीएस

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम कनहरी पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू किया. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका गया, जिसके पास से हथियार बरामद किया गया. हथियार बरामद होने के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों शूटर छत्तीसगढ़ में एक कॉल कंपनी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोट किया गया था. हजारीबाग स्थित कोल कंपनी और व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों शुटर पहुंचे थे. गिरफ्तार अपराधियों में नीतीश शील उर्फ मेजर सिंह है, जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी अभिनव तिवारी है, जो पलामू का रहने वाला है.

वहीं, पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता सह हॉस्पिटल संचालक संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. संजीव तिवारी ने पुलिस से धमकी की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दोनों अपराधी धमकी देते दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details