झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: पुलिस और वन विभाग ने अवैध कोयला खदानों पर की छापेमारी, 4 टन कोयला जब्त - 4 tons of coal seized by police

हजारीबाग के बड़कागांव के अंबा झरना औऱ भेलवा टोंगरी में अवैध कोयला खदान पर डोजरिंग की गयी. पुलिस और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 टन कोयला जब्त किया है.

Hazaribag Police and Forest Department raid illegal coal mines
पुलिस और वन विभाग ने अवैध कोयला खदानों पर की कार्रवाई

By

Published : Apr 26, 2020, 3:28 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:21 PM IST

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की है. बता दें कि थाना क्षेत्र के बादम- गोंडलपुरा जंगल स्थित अंबा झरना और भेलवा टोंगरी में लगभग आधा दर्जन अवैध कोयला खदान को डोजरिंग किया गया.

इस संबंध में बड़कागांव थाना और 33 वन अधिनियम के तहत अंबा झरना में अवैध कोयला खदान से कोयला खनन कर ढुलाई करने के आरोप में बादम निवासी आरिफ खान, मुदस्सर खान औऱ नासिर खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस अवैध कोयला खदान से लगभग 3 टन डंप किया हुआ कोयला भी जब्त किया है. वहीं, दूसरी ओर बड़कागांव रेंजर उदय चंद्र झा के निर्देशन में अंबा झरना के अलावा भेलवा टोंगरी में कई अवैध कोयला खदानों से लगभग तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस संबंध में बड़कागांव रेंज ऑफिस में अवैध कोयला खनन और ढुलाई करने के आरोप में 9 से 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में हिंदू फल दुकान को लेकर राजनीति, बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा

वहीं, छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो अपने सशस्त्र बल के साथ रेंज विभाग के वनपाल रामचंद्र प्रसाद, वनरक्षक भूपेंद्र कुमार, भोला साव, मनोरंजन कुमार, चंदन सिंह, विनोद मिश्रा, अशोक महतो आदि शामिल थे. वहीं, उक्त क्षेत्रों में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए बृहद पैमाने पर दर्जनों अवैध कोयला खदान से कोयला खनन करते हुए बड़कागांव थाना क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में कोयले की ढुलाई बिना रोक-टोक का जारी था. इसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

Last Updated : May 24, 2020, 9:21 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details