हजारीबाग: जिले के बड़कागांव पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की है. बता दें कि थाना क्षेत्र के बादम- गोंडलपुरा जंगल स्थित अंबा झरना और भेलवा टोंगरी में लगभग आधा दर्जन अवैध कोयला खदान को डोजरिंग किया गया.
इस संबंध में बड़कागांव थाना और 33 वन अधिनियम के तहत अंबा झरना में अवैध कोयला खदान से कोयला खनन कर ढुलाई करने के आरोप में बादम निवासी आरिफ खान, मुदस्सर खान औऱ नासिर खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस अवैध कोयला खदान से लगभग 3 टन डंप किया हुआ कोयला भी जब्त किया है. वहीं, दूसरी ओर बड़कागांव रेंजर उदय चंद्र झा के निर्देशन में अंबा झरना के अलावा भेलवा टोंगरी में कई अवैध कोयला खदानों से लगभग तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस संबंध में बड़कागांव रेंज ऑफिस में अवैध कोयला खनन और ढुलाई करने के आरोप में 9 से 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है.