झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग नगर निगम का 150 करोड़ का बजट पास, 50 से अधिक प्रस्तावों को स्वीकृति - हजारीबाग नगर निगम की बोर्ड बैठक संपन्न

हजारीबाग नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसमें नगर निगम को सत्र 2021-22 के बजट को संपुष्टि प्रदान की गई, साथ ही कई मामलों पर स्वीकृति दी गई.

Hazaribag Municipal Corporation board meeting concluded
हजारीबाग नगर निगम की बोर्ड बैठक संपन्न

By

Published : Jan 25, 2021, 10:43 PM IST

हजारीबाग:नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. यह बैठक हजारीबाग नगर निगम के डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में की गई. बैठक में लगभग 50 से अधिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

निगम भवन का होगा जीर्णोद्धार होगा

इस दौरान करीब 150 करोड़ का बजट पास किया गया. कार्यालय के तरफ से जो प्रस्ताव पेश किए गए, नगर आयुक्त ने उसकी आवश्यकता और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी, जिसे सदस्यों ने स्वीकार किया. बैठक में नगर निगम बजट 2021-22 पर संपुष्टि प्रदान की गई. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों से संबंधित 15वें वित्त आयोग की योजना के लिए 17.50 करोड़ रुपये की योजना को भी स्वीकृति दी गई. नगर निगम भवन के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड पहुंचा स्वदेशी वैक्सीन का डोज, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के उपयोग पर विचार आज

कचरा संग्रहण के लिए लगेगा शुल्क

हजारीबाग शहर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने के लिए DPR तैयार करने की स्वीकृति दी गई. निगम क्षेत्र में बोरिंग के लिए शुल्क और बोरिंग वाहन का पंजीकरण कराने की स्वीकृति दी गई. डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 25 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया. मुक्तिधाम खीरगांव में विद्युत शवदाह को LPG गैस सिस्टम में परिवर्तन करने के लिए भी स्वीकृति दी गई. नगर निगम क्षेत्र के विभिन वार्डों के लिए डस्टबिन खरीदने की भी स्वीकृति दी गई.


बोर्ड की बैठक पर संपुष्टि देने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य में गति पकड़ेगा. वहीं, मुक्तिधाम को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चला था, जिसका भी पटाक्षेप होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details