हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के दौर में बहुत कुछ बदल गया है. अब पार्टी के कार्यकर्ता और वरीय नेता भी एक दूसरे से ऑनलाइन मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने जूम ऐप के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी बातों को रखा, लोगों की बातें सुनकर उनका जवाब भी दिया. जयंत सिन्हा इन दिनों अपने आवास में होम क्वॉरेंटाइन है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कोल माइंस के ऑक्शन पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाई है.
5 हजार स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि 41 माइंस का ऑनलाइन बिल्डिंग करना है और इनमें से 9 झारखंड में है. 1 हजारीबाग जिले के गोंलपुरा में माइंस पड़ता है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को मदद नहीं कर रही है, लेकिन इस माइंस के निजीकरण होने के बाद हजारीबाग क्षेत्र का विकास होगा. उनका कहना है कि 400 करोड़ का रेवेन्यू मिलेगा. वह 600 करोड़ रुपाए खर्च भी होंगे, जिसमें 5 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. उनका यह भी कहना है कि अगर 9 माइंस झारखंड में खुलते हैं तो वर्तमान में जो 4 हजार करोड़ रुपया माइनिंग में रॉयल्टी मिल रही है. खदान खोलने से 3 हजार करोड़ रूपया अतिरिक्त रॉयल्टी मिलेगी, जिससे राज्य को लाभ मिलेगा.