झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षक की भूमिका में दिखे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को दिए टिप्स - Hazaribag News

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. आमतौर पर सांसद को सदन पर बोलते सुना होगा. लेकिन सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे, जहां शिक्षक की भूमिका में बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के गुर सिखाए.

Hazaribag MP Jayant Sinha
शिक्षक की भूमिका में दिखें हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा

By

Published : Feb 21, 2022, 8:19 PM IST

हजारीबागःसांसद जयंत सिन्हा सोमवार को एक स्कूल पहुंचे और शिक्षक की भूमिका में बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने का गुर सिखाए. इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा से छात्रों ने सवाल किया, जिसका जवाब सांसद ने दिया. सांसद जयंत सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्रों के सामने कई विकल्प खुले हैं.

यह भी पढ़ेंःसोहराय फाटक बनाने की तैयारी, कलाकृति को नया आयाम देने की कोशिश

सांसद ने कहा कि छात्र जिस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उस क्षेत्र में मेहनत करना चाहिए. सरकारी नौकरी के पीछे दौड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र अपनी क्षमता के अनुरूप तैयारी करना शुरू करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. जो छात्र लोक सेवा आयोग में सफल हो सकते हैं, छात्र तैयारी करें. लेकिन जिन छात्रों को व्यवसाय में रुचि है तो वो व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ नया कर सकते हैं.

देखें पूरी खबर

छात्र-छात्राओं ने सांसद जयंत सिन्हा से नई शिक्षा नीति, जलवायु परिवर्तन, पार्ट टाइम जॉब सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल किए. छात्राओं ने पूछा कि नई शिक्षा नीति लागू की गयी तो कई विद्यालय अहर्ता पूरा नहीं कर पाएंगे, इसको लेकर क्या व्यवस्था की गयी है. इसके जवाब में सांसद ने कहा कि सरकार विद्यालयों के साथ है. हजारीबाग की बात की जाए तो डीएफएफटी फंड से विद्यालयों का कायाकल्प किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पार्ट टाइम जॉब भी करना चाहिए. लेकिन समय का प्रबंधन ठीक होना चाहिए अर्थात पार्ट टाइम जॉब करने से पढ़ाई का नुकसान होगा.

सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि यह लैब छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस लैब के जरिए छात्र-छात्राएं अपनी इनोवेटिव आइडिया को धरातल पर उतार सकेंगे. सांसद जयंत सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्रों के सामने कई विकल्प खुले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details