हजारीबाग:सांसद जयंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग के दौरे पर हैं. हजारीबाग पहुंचने के साथ ही उन्होंने छठ पर्व को लेकर विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया. हजारीबाग में छठ पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. विभिन्न तालाब जहां छठ व्रती अर्घ देंगी, वहां साफ-सफाई भी चल रही है.
सांसद जयंत सिन्हा ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
हर तरफ छठ पर्व की तैयारी चल रही है. इसे लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भी हजारीबाग के छठ घाटों का जायजा लिया और उसके साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद: कापासारा आउटसोर्सिंग में जीएम के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, एक महिला घायल
इसी बीच हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा विभिन्न तालाब और झिलों का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां के झीलों की हालत इन दिनों बेहद खराब है. चारों ओर जलकुंभी फैला हुआ है. ऐसे मे सूर्य भगवान को अर्घ कैसे दिया जाए, यह बेहद चिंता वाली बात है. ऐसे में जयंत सिन्हा ने सफाई कर्मियों से जानकारी भी ली कि कितने दिनों में झील साफ हो जाएगा. उन्होंने पदाधिकारियों को जल्द से जल्द घाट दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.