हजारीबागः पूरे राज्य में रामनवमी एवं सरहुल जुलूस निकालने को लेकर सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया. अब हजारीबाग में जुलूस निकालने को लेकर सरकार का प्रतिकार किया जाएगा. लोग सड़क पर उतरकर सरकार के आदेश का विरोध करेंगे. इस बात की जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दी है.
ये भी पढ़ेंःमनाही के बाद भी हजारीबाग में निकला मंगला जुलूस, शहर में धारा 144 है लागू
हजारीबाग में रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर अब आंदोलन किया जाएगा. हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने जानकारी दी कि सरकार से हम लोगों ने निवेदन किया था कि रामनवमी जुलूस निकालने की इजाजत दें. इस बाबत सभी मंत्री, गृह सचिव, मुख्य सचिव समेत कई पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा. लेकिन सरकार ने आज तक रामनवमी एवं सरहुल जुलूस को लेकर आदेश निर्गत नहीं किया है. हजारीबाग में सरकार के आदेश नहीं मिलने पर अब सड़क पर हम लोग उतर कर विरोध दर्ज करेंगे ताकि जन दबाव सरकार पर पड़े और वह जुलूस निकालने की इजाजत प्रदान करें.
रामनवमी जुलूस निकालने पर हजारीबाग विधायक की दो टूक, कहा- सरकार दे मंजूरी वरना सड़कों पर होगा आंदोलन - विधायक मनीष जायसवाल
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर आर पार के मूड में हैं. उन्होंने साफ कहा है कि अगर सरकार जल्द आदेश नहीं देती है तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.
हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार लगभग हर क्षेत्र में छुट दे चुकी है लेकिन झारखंड में जुलूस पर पाबंदी है. ऐसे में हजारीबाग के लाखों लाख लोगों की भावना को ठेस पहुंच रहा है. इसे देखते हुए हम लोग आने वाले समय में रूपरेखा बनाकर सड़क पर उतरने जा रहे हैं. बताते चलें कि सरकार का आदेश निर्गत नहीं होने के बावजूद पिछले मंगलवार से हजारीबाग में मंगला जुलूस धूमधाम के साथ निकाला जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए. ऐसे में आम जनता और प्रशासन के बीच में भी सामंजस्य बिगड़ने की संभावना है.