झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा- पूरे सिस्टम में फैला है भ्रष्टाचार - hazaribag news

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल इन दिनों एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज के इलाज में अनियमितता बरतने को लेकर उन्होंने जमकर अस्पताल प्रबंधन को खरी-खोटी सुनाई. तो सदर अंचल कार्यालय जाकर म्यूटेशन में लापरवाही बरतने को लेकर पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया.

hazaribag mla manish jaiswal
hazaribag mla manish jaiswal

By

Published : May 9, 2022, 9:56 AM IST

Updated : May 9, 2022, 10:23 AM IST

हजारीबागः सदर विधायक मनीष जायसवाल जनहित में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक्शन मूड़ में नजर आ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही को लेकर उन्होंने जमकर अस्पताल अधीक्षक की क्लास लगाई थी तो वहीं सदर अंचल कार्यालय में म्यूटेशन नहीं होने और तीन बार आवेदन निरस्त करने को लेकर पदाधिकारियों से सवाल किया. उन्होंने कहा कि सदर अंचल में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है. म्यूटेशन करने को लेकर भी कर्मी पैसे की मांग कर रहे हैं.

दरअसल उन्होंने चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र निवासी रामवृक्ष साहू का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कोऑपरेटिव दीपू गढ़ा में जमीन ली थी. उनके साथ तीन अन्य लोगों ने भी जमीन की खरीदारी की थी. उन तीनों का म्यूटेशन हो गया लेकिन इनसे 60 हजार रुपये की मांग की गई है. ये गरीब हैं पैसा नहीं दे सकते हैं. इस कारण इनका म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार ही भ्रष्ट हो तो नीचे के पदाधिकारियों का क्या होगा यह तो सभी जानते हैं. वो लगभग 5 घंटे तक कार्यालय में ही डटे रहे और उन्होंने इस बाबत जवाब भी मांगा है. कहा कि अगर जवाब नहीं मिलेगा तो इसकी शिकायत पदाधिकारी से लेकर मंत्री को भी की जाएगी.

देखिए पूरी खबर
पीड़ित ने बताया कि पिछले 2010 में जमीन खरीदी थी और पिछले 6 महीने से म्यूटेशन के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर मुझे घुमाया जा रहा है. पैसे की मांग की जा रही है. मैं गरीब हूं मेरे पास पैसे नहीं हैं ऐसे में मैं क्या करूं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है. वहीं जिस पर आरोप लगाया गया है उसका कहना है कि मैंने किसी भी तरह की मांग म्यूटेशन को लेकर नहीं की है.बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि पदाधिकारी पर पैसे लेनदेन का आरोप लगा हो. बहर हाल सदर अस्पताल में जिस तरह से इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई भी हुई. अब सदर अंचल में क्या होता है यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने राजधानी रांची में आइएएस पूजा सिंघल के ठिकानों से करोड़ों रुपए की बरामदगी पर भी चुस्की लेते हुए कहा कि यही हाल पूरे सिस्टम का है.
Last Updated : May 9, 2022, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details