हजारीबाग: कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर गरीब तबके को हो रहा है. गरीब काम करने के लिए घर से निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में उनका जीवन यापन कैसे चले यह चिंता का विषय है. ऐसे में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने 25 लाख रुपया गरीब तबके के लोगों के जीवन यापन के लिए जिला प्रशासन को दिये हैं.
विधायक मनीष जायसवाल ने दिए 25 लाख रुपया फंड वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए इन दिनों पूरा विश्व जूझ रहा है. हर एक व्यक्ति अपने स्तर से इस बाबत प्रयास भी कर रहा है कि संक्रमण नहीं फैले, तो कई ऐसे लोग हैं, जो इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक निधि के 25 लाख रुपया विमुक्त करने की अनुशंसा के बारे में हजारीबाग उपायुक्त को लिखा है.
ये भी पढ़ें- देवघरः कोरोना के चलते पुरोहित करा रहे ऑनलाइन पूजा, कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ
विधायक ने अपने पत्र के जरिए लिखा है कि समाज के गरीब तबके खासकर मजदूर और असहायों की स्थिति बेहद ही संवेदनशील है. ऐसे लोगों को जरूरी समान जैसे दवा, दूध और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करने में बेहद कठिनाई हो रही है. जिससे निपटने के लिए 25 लाख रुपए निर्गत करने की अनुशंसा की है.
विधायक ने जिला प्रशासन को यह भी कहा है कि अगर फंड की कमी होगी तो विधायक फंड का और भी अधिक उपयोग किया जा सकता है. उनका कहना है कि अगर व्यक्ति की जान बचेगी तो ही विकास कार्य हो सकता है. ऐसे में जरूरत है हमलोगों को समाज के हर एक व्यक्ति को मदद करने की.