हजारीबाग:जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 2 महीने से 12 वेंटीलेटर मशीन पड़ा है, लेकिन अभी तक इसे इंस्टॉल नहीं किया जा सका. इंस्टॉल नहीं करने के कारण इसका फायदा जरूरतमंद मरीजों को नहीं मिल पा रहा है.
वेंटीलेटर मशीन लगाने की तैयारी
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा सुविधा को अपडेट करने के लिए कई कदम उठाए गए थे. इसी के तहत अस्पताल में 12 नई वेंटीलेटर मशीन लगाने की तैयारी की गई थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मशीन नहीं लग पाई. इसके कारण जरूरतमंद लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. अस्पताल में 12 वेंटिलेटर लगाया जाना है, जिसमें से आठ मेडिकल वेंटिलेटर की आपूर्ति डीएमएफटी फंड के माध्यम से किया गया है और चार एनटीपीसी ने दिया है. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम और उपचार के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए यह कदम उठाया था.