झारखंड

jharkhand

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 महीने से पड़ा है वेंटीलेटर मशीन, मरिजों को नहीं मिल रही इसकी सुविधा

By

Published : Aug 8, 2020, 3:35 PM IST

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा सुविधा को अपडेट करने के लिए कई कदम उठाए गए थे. इसी के तहत अस्पताल में 12 नई वेंटीलेटर मशीन लगाने की तैयारी की गई थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मशीन नहीं लग पाया.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 महीने से पड़ा है वेंटीलेटर मशीन
Hazaribag Medical College Hospital not using ventilator machine for two months

हजारीबाग:जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 2 महीने से 12 वेंटीलेटर मशीन पड़ा है, लेकिन अभी तक इसे इंस्टॉल नहीं किया जा सका. इंस्टॉल नहीं करने के कारण इसका फायदा जरूरतमंद मरीजों को नहीं मिल पा रहा है.

देखें पूरी खबर

वेंटीलेटर मशीन लगाने की तैयारी

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा सुविधा को अपडेट करने के लिए कई कदम उठाए गए थे. इसी के तहत अस्पताल में 12 नई वेंटीलेटर मशीन लगाने की तैयारी की गई थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मशीन नहीं लग पाई. इसके कारण जरूरतमंद लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. अस्पताल में 12 वेंटिलेटर लगाया जाना है, जिसमें से आठ मेडिकल वेंटिलेटर की आपूर्ति डीएमएफटी फंड के माध्यम से किया गया है और चार एनटीपीसी ने दिया है. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम और उपचार के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए यह कदम उठाया था.

ये भी पढ़ें-रांची के कारोबारी से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर दी धमकी

क्या कहते हैं हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट

इस बाबत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ संजय कुमार सिन्हा कहते हैं कि अभी कुछ सामान की खरीदारी हो रही है. एनटीपीसी ने ऑक्सीजन लाइन देने की बात कहा है. उस पर भी काम किया जा रहा है. 2 से 4 दिनों में यह चालू हो जाएगा, लेकिन इसमें लगने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर अभी तक नहीं आया है. इतनी सारी मशीन को चलाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details