झारखंड

jharkhand

हजारीबाग बाजार समिति ने डिजिटल पेमेंट में देश में हासिल किया नौवां स्थान, उत्पाद बेचकर बनाया कीर्तिमान

By

Published : Jan 8, 2021, 6:05 PM IST

हजारीबाग बाजार समिति ने पूरे देश में अपना नौवां स्थान डिजिटल पेमेंट में बनाया है. दरअसल इनाम पोर्टल के जरिए हजारीबाग के किसानों ने पूरे देश भर में अपना उत्पाद बेचकर कीर्तिमान स्थापित किया है.

hazaribag-market-committee-ranked-9th-in-digital-payments
हजारीबाग बाजार समिति

हजारीबागः आज का युग संचार क्रांति का है, जो व्यक्ति कदम से कदम मिलाकर चलेगा उसे लाभ भी मिलेगा. ऐसे में किसान जो कभी पारंपरिक रूप से खेती करके अपना उत्पाद बेचते थे. आज वे भी संचार क्रांति के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं. हजारीबाग बाजार समिति ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हजारीबाग बाजार समिति ने पूरे देश में अपना नौवां स्थान डिजिटल पेमेंट में बनाया है.

देखें स्पेशल स्टोरी
डिजिटल करने में सफल साबित हुए किसानवर्तमान समय को संचार क्रांति का युग कहा जा रहा है. ऐसे में मोदी सरकार डिजिटल दुनिया की ओर कदम बढ़ाने को लेकर आमो खास को प्रेरित भी कर रहे हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हजारीबाग के किसान खुद को डिजिटल करने में सफल साबित हुए हैं. इनाम पोर्टल के जरिए हजारीबाग के किसानों ने पूरे देश भर में अपना उत्पाद बेचकर कीर्तिमान स्थापित किया है. हजारीबाग बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार ने इसका पूरा श्रेय किसानों को दिया है.ऑनलाइन बेच रहे उत्पादसुविधा सबको मिलती है, लेकिन जो सक्रियता के साथ योजना को सही तरीके से लागू करता है, सफलता उसके कदम भी चूमती है. हजारीबाग बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. पूरे देश में 1000 बाजार समिति इनाम से जुड़ी है. माह दिसंबर 2020 में किसानों को इनाम पोर्टल की ओर से भुगतान में बाजार समिति हजारीबाग ने टॉप 10 में जगह बनाते हुए 9वां स्थान प्राप्त किया है. वर्तमान समय में 18 राज्य और 3 केंद्र शासित राज्यों में इनाम के जरिए किसान अपने उत्पाद ऑनलाइन बेच रहे हैं.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में चार कौओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग सतर्क, कृषि मंत्री ने जारी किया निर्देश

300 करोड़ रुपये का डिजिटल पेमेंट
वर्तमान समय की बात की जाए तो 187 लाख 80 हजार रुपये का डिजिटल पेमेंट किसानों को किया गया है. बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार ने विश्वास दिलाया है कि आने वाले समय में हजारीबाग बाजार समिति पूरे देश में तीसरे स्थान में आएगी. हम लोग मार्च महीने तक 300 करोड़ रुपये का डिजिटल पेमेंट किसानों को कराने का टारगेट बना रखे हैं.

हजारीबाग बाजार समिति ने किया मुकाम हासिल
वहीं इनाम से जुड़े किसान जो वर्तमान में एफपीओपी चला रहे हैं. उनका कहना है कि सही मार्गदर्शन के कारण हजारीबाग बाजार समिति ने यह मुकाम हासिल किया है. हम लोग वर्तमान में लगभग 700 किसानों का समूह बनाए हैं और हमारे एफपीओ को 30 लाख रुपया डिजिटल पेमेंट किया गया है. जो खुद में यह बताता है कि किसान अब नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं.

किसान के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर
इनाम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें किसान खुद को रजिस्टर्ड बाजार समिति के जरिए कराते हैं. जब किसान की फसल तैयार हो जाती है तो किसान अपनी उपज की फोटो इनाम पर अपलोड करते हैं. इसके बाद बीडिंग का ऑप्शन आता है, जिसमें पूरे देश के व्यापारी बोली लगाते हैं. किसान को अपनी न्यूनतम राशि देनी होती है. जो सबसे अधिक बोली लगाता है उसे किसान अपनी उपज बेच देता है. उत्पाद बेचने के निर्धारित समय के अंदर व्यापारी किसान के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसान का उत्पाद खेत से ही बिक जाता है. बाजार समिति इस बाबत व्यापारी और किसान की मदद करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details