झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगल माफियाओं की अब खैर नहीं, हजारीबाग वन विभाग के इस प्लान से हो जाएंगे नेस्तनाबूद - हजारीबाग में जंगल

हजारीबाग में इन दिनों जंगल माफिया सक्रिय हैं. पिछले दिनों जिस तरह हजारीबाग पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर करोड़ों रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की है. ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि जंगलों में माफिया की जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में अब हजारीबाग वन विभाग पेड़ों की सुरक्षा करने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है.

hazaribag forest department
hazaribag forest department

By

Published : Apr 19, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 9:27 AM IST

हजारीबागः जिले में जंगल माफिया कई इलाकों में सक्रिय हैं. अवैध आरा मशीन लगाकर पेड़ की कटाई हो रही है. पिछले दिनों हजारीबाग जिला प्रशासन ने झारखंड बनने के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें करोड़ों रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की गई थी. अब वन विभाग इस कार्रवाई के बाद वनों की सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःहजारीबाग में करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त, झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

हजारीबाग रेंज के RCCF ने बताया कि रीजन के सभी वन प्रमंडल पदाधिकारियों, रेंज ऑफिसर को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वह जंगलों पर विशेष नजर रखें. जहां भी आरा मशीन चलाने की जानकारी मिलती है, वहां तुरंत पूरे क्षेत्र को ही नष्ट कर दें ताकि फिर से इनका गोरखधधा शुरू न हो पाए.

देखें पूरी खबर
वन विभाग हमेशा इस बात को लेकर अपना रोना रोता है कि बल की कमी के कारण वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आरसीसीएफ पदाधिकारी ने बताया है कि हम लोग अब पुलिस प्रशासन से भी मदद लेने जा रहे हैं. जहां भी अवैध आरा मशीन संचालन हो रहा है, वहां जरूरत पड़ने पर इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी हमलोगों की मदद करेंगे ताकि हमलोग अवैध लकड़ी के गोरखधंधा को नेस्तनाबूद कर पाएं.आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि पेड़ों की रक्षा करें. अगर उन्हें कहीं जानकारी मिलती है कि वन माफिया पेड़ की कटाई कर रहे हैं तो इसकी सूचना विभाग को दें. तभी पेड़ों की सुरक्षा हो पाएगी. क्योंकि पेड़ है तो हम लोग हैं.
Last Updated : Apr 19, 2022, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details