हजारीबाग: जिले के चूरचू प्रखंड की महिला किसान अब राज्य के लोगों को तरबूज खिलाएंगी. इसकी तैयारी करीब-करीब कर ली गई है. लॉकडाउन होने के बावजूद ई-नाम के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में तरबूज पहुंचाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. अगले 1 हफ्ते में हजारीबाग के चुरचू प्रखंड का तरबूज विभिन्न जिलों में मौजूद कृषि उत्पाद समिति के माध्यम से वहां के व्यापारियों को उपलब्ध कराया जाएगा.
तरबूज की लाली से होंगे लाल
हजारीबाग प्रखंड के बेहरा, चरही, चनारो समेत अन्य गांव में करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत में तरबूज की खेती की गई है. 2 से 4 दिनों के अंदर ऑनलाइन बीडिंग करते हुए मार्केटिंग कर इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. इतने बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती टाटा सीनी ट्रस्ट और सपोर्ट की ओर से संचालित चूरचू नारी महासंघ के माध्यम से की जा रही है. तरबूज की खेती करने वाली महिला किसान कहती हैं कि तरबूज की लाली से इस बार वे लोग लाल हो जाएंगे. इसके लिए उनलोगों ने दिन रात मेहनत किया है.