झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग उत्पाद विभाग अलर्ट, शराब की तस्करी पर नजर - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग उत्पाद विभाग सतर्क

बिहार विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में झारखंड से शराब की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए हजारीबाग उत्पाद विभाग के बड़े पदाधिकारी सीमावर्ती जिले के जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग उत्पाद विभाग अलर्ट
Hazaribag excise department alert for Bihar assembly election

By

Published : Oct 6, 2020, 8:22 AM IST

हजारीबाग: विधानसभा चुनाव भले ही बिहार में हो रहा है, लेकिन सरगर्मी झारखंड के हजारीबाग में भी देखने को मिल रही है. हजारीबाग बिहार का सीमावर्ती जिला है. चौपारण इलाके के बाद गया की सीमा शुरू होती है. इस कारण उत्पाद विभाग इन क्षेत्रों में काफी सक्रिय दिख रहा है. आलम यह है कि उत्पाद विभाग के बड़े पदाधिकारी सीमावर्ती जिले के जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर रहा है.

देखें पूरी खबर

बिहार विधानसभा का चुनावी बिगुल

बिहार विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में धनबल का उपयोग न हो इसे देखते हुए तैयारी की जा रही है. क्योंकि बिहार शराब मुक्त राज्य है. झारखंड से शराब की तस्करी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए हजारीबाग उत्पाद विभाग के बड़े पदाधिकारी सीमावर्ती जिले के जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर रहे हैं. इस बाबत उपायुक्त उत्पाद बिहार के पदाधिकारियों से संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में जल निकासी की बड़ी समस्या, जलजमाव से इलाके में पसरी गंदगी

मोबाइल फोर्स का गठन

10 किलोमीटर की परिधि वाले सीमावर्ती क्षेत्र के सभी शराब के दुकान सील किए जाएंगे. सीमावर्ती क्षेत्र में जो शराब की दुकानें हैं, उनकी खपत को भी खंगाला जा रहा है, ताकि शराब बिहार नहीं भेजा जा सके. इस बाबत दो छापेमारी टीम का गठन किया गया है. इसमें एक मोबाइल फोर्स का भी गठन किया गया है. अंचल पदाधिकारी थाना के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर, अभियान चला रहे हैं. स्वस्थ लोकतंत्र की नींव तभी रखी जा सकती है, जब असामाजिक तत्वों की सक्रियता कम हो. ऐसे में चुनाव आयोग इस बात को लेकर गंभीर है. अब दूसरे राज्य के आला पदाधिकारी भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details