झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन सक्रिय, कई जगहों को किया जाएगा कंटेनमेंट - corona virus news

पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. झारखंड में अब तक चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे में हजारीबाग में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय है.

Hazaribag district administration active after getting corona positive patient
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन सक्रिय

By

Published : Apr 6, 2020, 5:53 PM IST

हजारीबाग: जिले में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक खेमा सक्रिय हो गया है. हर छोटी से छोटी बात पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. खास करके हॉस्पिटल में क्या व्यवस्था चल रही है. इसे लेकर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में ही अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.

देखें पूरी खबर

बैठक में पॉजिटिव मरीज के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई है. साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. इस अस्पताल में और क्या-क्या व्यवस्था होनी चाहिए और अभी वर्तमान में क्या स्थिति है. इसकी विस्तृत जानकारी उपायुक्त के द्वारा ली गई है. बैठक के बाद उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी है. अस्पताल भी पूरा तैयार हो चुका है. साथ ही साथ बड़ी संख्या में बेड तैयार किए गए हैं, जहां मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है. वहीं, पॉजिटिव मरीज जो आएंगे उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मिला चौथा कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

कोविड-19 अस्पताल बनने के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की सुविधा बंद हो गई थी. उन्होंने जानकारी दी कि वह कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द डायलिसिस सेंटर खुलवाया जाए, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो. हजारीबाग में चिन्हित पॉजिटिव मरीज के रिजल्ट के पहले उसने कई जगहों पर आना-जाना किया था. ऐसे में अब जिला प्रशासन कंटेंटमेंट प्लान बना रहा है. इसमें नगर निगम की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके बाद यहां स्थिति ठीक नहीं चल रही है. हम तलाश कर रहे हैं कि किन-किन लोगों से पॉजिटिव मरीज ने मुलाकात की है. उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. ऐसे में हर एक व्यक्ति घर में ही रहे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details