हजारीबाग: जिले में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक खेमा सक्रिय हो गया है. हर छोटी से छोटी बात पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. खास करके हॉस्पिटल में क्या व्यवस्था चल रही है. इसे लेकर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में ही अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.
बैठक में पॉजिटिव मरीज के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई है. साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. इस अस्पताल में और क्या-क्या व्यवस्था होनी चाहिए और अभी वर्तमान में क्या स्थिति है. इसकी विस्तृत जानकारी उपायुक्त के द्वारा ली गई है. बैठक के बाद उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी है. अस्पताल भी पूरा तैयार हो चुका है. साथ ही साथ बड़ी संख्या में बेड तैयार किए गए हैं, जहां मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है. वहीं, पॉजिटिव मरीज जो आएंगे उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है.