हजारीबाग: जिले के नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में राहत देने के लिए कवायद शुरू की गई है. हजारीबाग के उप महापौर राजकुमार लाल ने मुख्यमंत्री को इसे लेकर खत भी लिखा है कि हजारीबाग की जनता को राहत मिलने के लिए कोई कदम उठाया जाए, क्योंकि आर्थिक स्थिति लोगों की खराब है, ऐसे में हजारीबाग वासी होल्डिंग टैक्स देने में असमर्थ है.
हजारीबाग: उप महापौर ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, होल्डिंग टैक्स माफ करने कि की मांग - हजारीबाग में होल्डिंग टैक्स में छूट
हजारीबाग के उप महापौर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने गरीब निगमवासियों का होल्डिंग टैक्स माफ करने की मांग की है.
उप महापौर ने सीएम को लिखा पत्र
इसे भी पढे़ं:-हजारीबाग: लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई, 116 लोग गिरफ्तार
हजारीबाग उप महापौर राजकुमार लाल ने खत के जरिए कहा है कि नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है, जो होल्डिंग और अन्य टैक्स पर निर्भर है. अगर सरकार होल्डिंग टैक्स माफ करेगी तो लगभग तीन करोड़ का वित्तीय बोझ आ जाएगा, हेमंत सरकार अपने खाते से हजारीबाग नगर निगम को 3 करोड़ रुपए का भुगतान कर देगी तो निगम का कार्य सुचारू ढंग से चलता रहेगा और गरीबों को एक बड़ी राहत इस आपदा के समय मिल पाएगी.