हजारीबागः जिले की छात्राएं शिक्षा के बेहतर कर रही हैं. इसका जीता जागता उदाहरण इंटरमीडिएट आर्ट्स का परीक्षा फल है. आर्ट्स में हजारीबाग के सुदूरवर्ती गांव की छात्रा पूरे राज्य में टॉप हुई है तो बड़कागांव में सब्जी बेचने वाली की बेटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. यही नहीं कॉमर्स में हजारीबाग की ही छात्रा ने पांचवां स्थान ला कर परचम लहराया है.
पूरे राज्य भर में हजारीबाग की बेटियों ने अपना कमाल दिखाया है. इंटरमीडिएट आर्ट्स में पूरे राज्य में हजारीबाग जिला के दारू प्रखंड के खरीका बस्ती निवासी सुरेंद्र कुमार की बेटी मानसी साह ने टॉप किया है. वो किसान मजदूर इंटर कॉलेज गिद्दी की छात्रा हैं. मानसी जेपीएससी पास करके बीडीओ बन समाज की सेवा करनी चाहती हैं. वहीं दूसरी ओर 12वीं कक्षा आर्ट्स के परीक्षा फल में बड़कागांव प्रखंड के डेली मार्केट स्थित नटराज नगर निवासी किसान जुगल महतो की बेटी आंचल कुमारी ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद इनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.
इंटर आर्ट्स और कॉमर्स में सुदूरवर्ती छात्राओं का जलवा, हजारीबाग की बेटियों ने लहराया परचम - हजारीबाग जिला के दारू प्रखंड
झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मौका मिले तो वो भी नाम रोशन कर सकते हैं. इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है.
![इंटर आर्ट्स और कॉमर्स में सुदूरवर्ती छात्राओं का जलवा, हजारीबाग की बेटियों ने लहराया परचम Hazaribag daughters did better in intermediate examination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15710535-1028-15710535-1656681571457.jpg)
आर्थिक रूप से बेहद कमजोर घर की रहने वाली आंचल कुमारी ने बताया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाता. घर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद मैंने खूब मेहनत किया और उसका परिणाम मुझे मिला है. मैं बड़ा होकर अधिकारी बनना चाहती हूं और गरीब लोगों को मदद करने के लिए कुछ अलग करना चाहती हूं. वहीं हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज की छात्रा स्नेहा कुमारी ने कॉमर्स में पांचवां स्थान हासिल किया है. जो हजारीबाग के शिवपुरी की रहने वाली है. स्नेहा का कहना है कि जीवन में शॉर्टकट नहीं होता. अगर मेहनत किया जाए तो कामयाबी कदम चूमती है. हजारीबाग के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं जिस तरह अपना परचम लहरा रही हैं यह अच्छे संकेत माने जा सकते हैं. जरूरत है छात्राओं को प्रोत्साहित करने की.