झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कांग्रेस ने बीजेपी के कद्दावर नेताओं को दी है मात, मंत्रिमंडल में जगह मिलने की कर रहे बात - महागठबंधन

हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी चाहती है कि कम से कम तीन जीते हुए उम्मीदवारों में से एक को मंत्रिमंडल में जगह जरुर मिलनी चाहिए. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जो भाजपा का गढ़ माना जाता है वहां कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है.

Latest news of Hazaribag, Jharkhand Congress, Jharkhand Cabinet, Alliance, mahagathbandhan, हजारीबाग की ताजा खबरें, झारखंड कांग्रेस, झारखंड कैबिनेट, महागठबंधन
कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 27, 2019, 1:39 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस भी चाहती है कि उनके जीते हुए उम्मीदवार को मंत्रिमंडल में जगह मिले. इसे लेकर कयासों का दौर भी तेज होता जा रहा है. हजारीबाग कांग्रेस कमेटी इस बात को लेकर अब मंथन कर रही है कि किन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी चाहती है कि कम से कम तीन जीते हुए उम्मीदवारों में से एक को मंत्रिमंडल में जगह जरुर मिलनी चाहिए.

कांग्रेस के नेताओं से बात करते संवाददाता गौरव प्रकाश

3 उम्मीदवारों ने कांग्रेस से जीत दर्ज की
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के जयंत सिन्हा सांसद हैं. लेकिन इस संसदीय क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने कांग्रेस से जीत दर्ज की है. कहा जाए तो हजारीबाग लोकसभा जो भाजपा का गढ़ माना जाता है वहां कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, बड़कागांव और बरही के क्षेत्र आते हैं.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार

'हजारीबाग को मान सम्मान मिलेगा'
बता दें कि यहां से तीन कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बरही से उमाशंकर अकेला, बड़कागांव से अंबा प्रसाद और रामगढ़ से ममता देवी ने जीत दर्ज की है. ऐसे में हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस में मंथन का दौर चल रहा है. साथ ही साथ कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार हजारीबाग को मान सम्मान मिलेगा और कम से कम एक विधायक मंत्रिमंडल में जगह लेंगे.

ये भी पढ़ें-ट्रेन आगे महिला ने अपने दो बच्चों के साथ लगाई छलांग, तीनों की दर्दनाक मौत

भाजपा के कद्दावर नेताओं को शिकस्त दी
वहीं, अगर कांग्रेसियों की बात मानी जाए तो उनका कहना है कि तीनों उम्मीदवारों ने भाजपा के कद्दावर नेताओं को शिकस्त दी है. बरही से मनोज यादव को उमाशंकर अकेला ने कड़ी टक्कर में करारी हार का स्वाद चखाया है. रामगढ़ से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने हराया, तो बड़कागांव से सबसे कम उम्र की कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार लोकनाथ महतो को हराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details