हजारीबाग: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एहतियातन बरते जा रहे हैं. ऐसे में जिले में भी संक्रमण न फैले इसे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से बड़ा अभियान चला रही है. जहां लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.
बता दें कि कोरोना वायरस ना फैले इसे लेकर अग्निशमन विभाग और नगर निगम के सफाईकर्मी हर मोहल्ले में जाकर सेनेटाइज कर रहे हैं. खास करके जब से पॉजिटिव केस हजारीबाग में पाया गया है. जिसके बाद और भी युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया. खासकर पॉजिटिव केस आने के बाद पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है. सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है कि पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. चाहे अपार्टमेंट हो या फिर छोटे-मोटे दुकान सभी जगह सेनेटाज करने के लिए अग्निशमन विभाग का गाड़ी उपयोग में लाया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन उस इलाके पर नजर बनाए हुए है जहां पर पॉजिटिव मरीज मिला था.