झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाइज, निगमकर्मी ने लोगों को घर में रहने की अपील की

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हजारीबाग शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. ये काम अग्निशमन विभाग और नगर निगम कर्मी की तरफ से किया जा रहा है. वहीं लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं.

hazaribag city is being sanitized by Municipal corporation
पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाइज

By

Published : Apr 7, 2020, 3:20 PM IST

हजारीबाग: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एहतियातन बरते जा रहे हैं. ऐसे में जिले में भी संक्रमण न फैले इसे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से बड़ा अभियान चला रही है. जहां लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.

बता दें कि कोरोना वायरस ना फैले इसे लेकर अग्निशमन विभाग और नगर निगम के सफाईकर्मी हर मोहल्ले में जाकर सेनेटाइज कर रहे हैं. खास करके जब से पॉजिटिव केस हजारीबाग में पाया गया है. जिसके बाद और भी युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया. खासकर पॉजिटिव केस आने के बाद पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है. सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है कि पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. चाहे अपार्टमेंट हो या फिर छोटे-मोटे दुकान सभी जगह सेनेटाज करने के लिए अग्निशमन विभाग का गाड़ी उपयोग में लाया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन उस इलाके पर नजर बनाए हुए है जहां पर पॉजिटिव मरीज मिला था.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: जमशेदपुर सिटी एसपी ने कहा- पुलिस 24 घंटे कर रही काम, ताकि आप रहें सुरक्षित

यही नहीं हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब विशेष रूप से सेनेटाइज का काम किया जा रहा है. वहीं, सेनेटाइज करने वाले टीम में अग्निशमन के पदाधिकारी और नगर निगम के कर्मी भी शामिल है जो अपनी उपस्थिति में अग्निशमन गाड़ी की मदद से क्षेत्र को सेनेटाइज कर रहे हैं. साथ ही नगर निगम के कर्मी लोगों को घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details