झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनोखे ढंग से मां को विदाई देता है हजारीबाग का बंगाली दुर्गा मंडप, प्रतिमा विसर्जन के साथ स्वच्छता का देते हैं संदेश - message of cleanliness with idol immersion

शारदीय नवरात्रि संपन्न होने के बाद मां को नम आंखों से विदाई दी जा रही है. वहीं हजारीबाग में बंगाली दुर्गा मंडप मूर्ति विसर्जन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहा है. Hazaribagh Bengali Durga Mandap

Hazaribag Bengali Durga Committee
मूर्ति विसर्जन के बीज स्वच्छता का संदेश देता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 8:23 AM IST

प्रतिमा विसर्जन के साथ स्वच्छता का संदेश

हजारीबाग: पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. आम खास को जागरूक किया जा रहा है. हजारीबाग की दुर्गा पूजा ने स्वच्छ भारत का सबसे खूबसूरत उदाहरण पेश किया. हजारीबाग के बंगाली दुर्गा मंडप में बहुत ही भव्यता के साथ दुर्गा पूजा की जाती है. भक्त 9 दिनों तक माता के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाते हैं. फिर अनोखे तरीके से मूर्ति विसर्जन करते हैं.

ये भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन की तैयारी में प्रशासनः थाना प्रभारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश, निर्धारित किया गया जुलूस का रूट

हजारीबाग बंगाली दुर्गा स्थान में मूर्ति विसर्जन करने का तरीका बेहद खास है. मंडप प्रांगण में कृत्रिम जलाशय बनाकर मूर्ति विसर्जन किया गया. मूर्ति विसर्जन करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत की परिकल्पना है. पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि छठ तालाब में मूर्ति विसर्जन किया जाता है, वहां साफ-सफाई नहीं रहती है. इस कारण से मां को विदाई देने में अच्छा महसूस नहीं होता है.

प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाब में:उनका कहना है कि मूर्ति निर्माण में रंग के साथ-साथ कई सामान का उपयोग किया जाता है. अगर छठ तालाब में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाए तो वहां का पानी अशुद्ध हो जाएगा. इस कारण स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मां की प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया गया.

पूरा हो पाएगा स्वच्छ भारत का सपना:बाद में मूर्ति की मिट्टी को पेड़ पौधे के जड़ों में डाल दिया जाता है. जिससे पेड़ पौधों को भी खाद के रूप में मिट्टी मिल जाती है. वहीं कमेटी के लोगों का प्रांगण परिसर में मूर्ति विसर्जन करने के पीछे भावनात्मक लगाव भी है. उनका मानना है कि उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि उनके साथ सालों भर मां मंडप में ही है. हजारीबाग दुर्गा बाड़ी पूरे देश में संदेश दे रहा है कि सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा और एक नई सोच लानी होगी. तब जाकर स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details