हजारीबाग: जिले में बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे अधिवक्ताओं ने अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए गोलबंद करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार (13 अक्टूबर) को नामांकन का अंतिम दिन था.
ये भी पढ़ें:4 अक्टूबर को होगा रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
20 अक्टूबर को होगी मतगणना:शनिवार (14 अक्टूबर) को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. उसके बाद स्क्रूटनी होगी. वहीं 15 को सिंबल और सीरियल नंबर का वितरण किया जाएगा. 20 अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी. 26 को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा.
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में:नामांकन के अंतिम दिन तीन सदस्यों ने नामांकन किया. गुरुवार को सबसे अधिक 62 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. अध्यक्ष पद के लिए सबसे कम तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इनमें दो पुराने चेहरे है और एक नए उम्मीदवार संजय है. इसी तरह कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. यह जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी कृष्णदेव शर्मा, सहायक चुनाव पदाधिकारी डॉ. संतोष पांडेय, मनीष चंद्रा ने दी.
ये है उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
- अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
राजकुमार, जवाहर प्रसाद और संजय ने पर्चा दाखिल किया. - उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
विजय कुमार सिंह, अजय कुमार, रंजन प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, ममता कुमारी, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, शंभू कुमार, गोवर्धन साव, अभय कुमार सिंह. - महासचिव पद के लिए
सुमन कुमार सिंह, महावीर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, राज प्रकाश, हीरालाल, रंजीत कुमार राणा. - कोषाध्यक्ष
कौलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, दिलीप कुमार सिन्हा, संतोष कुमार ठाकुर, मनोज कुमार यादव, भरत कुमार, आशीष कुंदन - सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए
प्रदीप साव, प्रवीण कुमार सिंह, कुमार ज्योति भूषण, विष्णु दयाल कुशवाहा, मोहम्मद इम्तियाज, सुरेश कुमार वर्मा, सचिव लाइब्रेरी के लिए राजेश कुमार सिन्हा, स्वप्न कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, योगेंद्र राणा, विकास कुमार, कुणाल कुमार, संत कुमार दीक्षित, कमाल अवरोही, राजेश कुमार शर्मा. - संयुक्त सचिव प्रशासनिक के लिए
रंजीत कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, अनुज कुमार राय, दीपक कुमार, निवेदिता श्री - कार्यकारिणी सदस्य
धनेश्वर महतो, इंद्र कुमार पंडित, दीपक कुमार, वेकटेश्वर भवानी, अनुराधा मिश्रा, डा चंदन कुमार, संगीता सिन्हा, राजेश कुमार रंजन, वैभव कुमार, चंद्रिका प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, आशीष कुमार दुबे, सुबोध कुमार भगदेश, उत्तम कुमार सिंह, अशोक कुमार, विजय कुमार, शिवदत कुमार, राहुल कुमार, मनमीत कुमार, मो. शहजाद अनवर, मनोहर साव, मनोज कुमार शर्मा, मोहम्मद शाह, सुमित सिन्हा