हजारीबागः झारखंड बार काउंसिल के आदेश पर हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई. मतगणना के बाद चौथी बार राजकुमार राजू चुनाव में अजेय रहे और दूसरी बार हजारीबाग बार एशोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. इससे पूर्व राजकुमार राजू राज्य बार एसोसिएशन के सदस्य थे. पूर्व में राजकुमार एसोसिएशन का महासचिव पद संभाल चुके हैं. गौरतलब हो कि पूर्व में हजारीबाग बार एसोसिएशन के चुनाव में हंगामा के बाद मतदान की प्रक्रिया रोक दी गई थी.
महासचिव पद के प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह भारी मतों से विजयीः शनिवार को हुई मतगणना में महासचिव पद के प्रत्याशी सुमन कुमार सिंह ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए रिकार्ड मत से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने 217 वोट से निकटत्तम प्रतिद्वंदी दुर्गा प्रसाद जायसवाल को हरा दिया. वहीं भरत कुमार ने दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इसी तरह दो बार कार्यकारिणी में अपना लोहा मनवा रहे प्रवीण कुमार सिंह ने सह कोषाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है. उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. विजय कुमार सिंह को 187 मत मिले. उन्होंने शैलेंद्र सिन्हा को 26 मतों से हराकर यह सफलता पायी है.
विजेता प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर किया गया स्वागतः सचिव पुस्तकालय में कुणाल कुमार ने जीत दर्ज की है. इससे पहले कुणाल कुमार कार्यकारणी सदस्य थे और दूसरी बार जीत दर्ज की है. नई समिति में भाजपा नेता मनमीत कुमार उर्फ मनमीत अकेला ने भी जीत दर्ज की है.चुनाव परिणाम जारी होते ही समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. अबीर गुलाल उड़ाए और मिठाई भी बांटी.अध्यक्ष के साथ दुबारा चुनाव जीत कर आए महासचिव सुमन कुमार सिंह ने कहा कि उनकी नीति पर अधिवक्त्ताओं ने मुहर लगा दी है. आने वाले दिनों में हजारीबाग बार एशोसिएशन नई उंचाईयों को छुएगा.
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मिले मतः विजय कुमार सिंह-187, अजय कुमार-119, रंजन प्रसाद-55, अशोक कुमार सिन्हा-58, ममता कुमारी- 94, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा-159, शंभू कुमार-71, गोवर्धन साव-70, अभय कुमार सिंह-12