झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में बीडीओ और एएसआई पर हमला, बराकर नदी के बालू घाट पर छापा मारने गयी थी पुलिस पार्टी - हजारीबाग में बालू माफिया

हजारीबाग में बीडीओ और एएसआई पर हमला (Hazaribag Attack on BDO and ASI) हुआ है. चौपारण अंचल के बराकर नदी के बालू घाट पर छापा मारने के लिए पुलिस पार्टी गयी थी. वहीं पर पुलिसकर्मियों से मारपीट की गयी है. इस बाबत बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Hazaribag Attack on BDO and ASI during raid on Balu Ghat in Chauparan Block
हजारीबाग में बालू घाट पर छापामारी करने गये बीडीओ और एएसआई पर हमला

By

Published : Jan 5, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 1:46 PM IST

देखें वीडियो

हजारीबागः चौपारण प्रखंड में माफिया और तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ गया (Illegal sand mining in Hazaribag) है कि किसी पर भी हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं चाहे वह पत्रकार हो या प्रशासन. ताजा मामला चौपारण अंचल के बराकर नदी बालू घाट का है. जहां नदी घाट से बालू का अवैध खनन को रोकने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया (Hazaribag Attack on BDO and ASI) और उनके साथ मारपीट की. नदी घाट पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़ें- गुमला में बालू तस्करों ने एसडीपीओ को कुचलने का किया प्रयास, 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

इस घटना को लेकर बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि दिनांक 04.01.2023 समय 10 बजे चौपारण अंचल के बराकर नदी (ग्राम हजारीधमना के पास) बालू घाट पर छापा मारने (Raid on Balu Ghat in Chauparan Block) गए थे. गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ASI राम महतो और उनके साथ चार की संख्या में आरक्षी और गाड़ी के ड्राइवर के साथ अंचल अधिकारी के ड्राइवर के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नदी से 7 ट्रैक्टर जिसमें बालू भरा था, उनको लेकर सभी ड्राइवर नदी से निकल रहे थे. इसी दौरान सभी पुलिस बल ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, जिसमें से 3 ट्रैक्टर को पकड़कर सभी ड्राइवर से मोबाइल ले लिया गया.

पुलिस के हथियार छीनने का प्रयासः लेकिन बालू घाट पर उपस्थित सातों ट्रैक्टर के मालिक पेटादरी और धोबियाटांड के ग्रामीणों और महिलाओं को बुलाकर जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे. इस दौरान बीडीओ और एएसआई के साथ मिलकर जवानों ने विरोध किया और उनको ट्रैक्टर ले जाने से रोका. लेकिन ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीण बीडीओ और एएसआई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस बल के जवानों के साथ मारपीट की और उनके हथियार भी छीनने की कोशिश करने लगे. बीडीओ ने घटनाक्रम को लेकर बताया कि विनोद यादव अपनी ट्रैक्टर से जवानों को कुचलने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर दौड़ा दिया (Chauparan BDO and ASI assaulted in Hazaribag).

जान से मारने की दी धमकीः इसके अलावा बीडीओ ने ट्रैक्टर मालिक विनोद यादव और द्वारिका महतो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही उनके हाथ से सोने की अंगूठी, गले से सोने की चेन और जेब से चार हजार कैश निकाल लिए जाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीण चिल्ला-चिल्लाकर ये कह रहे थे कि एएसआई और सीओ को इसी नदी में गाड़ दो, बालू निकाल रहे लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस पार्टी या प्रशासन के लोग इस नदी में कार्रवाई करने के लिए आएंगे तो इसी नदी में उनकी लाश गिरा दी जाएगी.

किन-किन पर हुआ केसः इस पूरे मामले में बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने द्वारिका महतो (50 वर्ष), ग्राम घीवियाटांड थाना बरही, संजय यादव (पिता बासुदेव यादव, उम्र 35 वर्ष) ग्राम पैदावरी, थाना मयुरहंड, विक्की यादव (पिता जीवलाल यादव, उम्र 32 वर्ष), ग्राम पेदादरी, विनोद यादव (पिता हूंलास यादव उम्र 26 वर्ष), ग्राम पैटादरी, महेंद्र साव (पिता चमन साव उम्र 40 वर्ष), ग्राम धोबियाटांड़, रविंद्र राणा (35 वर्ष) ग्राम पेटादरी, इंदरदेव यादव (पिता मुनेश्वर यादव, उम्र 35 वर्ष) ग्राम पैटादरी माना मयूर के साथ साथ 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस केस में पेटादरी और धोबियाटांड़ के ग्रामीणों और महिलाएं भी शामिल हैं.

कौन-कौन सी धाराएं लगी हैंः इन सभी आरोपियों पर Jharkhand Mineral Provention of Illegal Mining Transportation & Storage Rule 2017 के नियम 13, झारखंड खनिज नियमावली 2004 की धारा 64 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) अधिनियम 1957 की धारा 21 के साथ साथ अन्य सुसंगत धाराएं लगी हैं. इसके अलावा IPC और CRPC की विभिन्न धाराओं में जैसे- सरकारी कार्य में बाधा, जवानों की आर्म्स छीनने, जान से मारने के नीयत से हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवदेन बीडीओ की ओर से दिया गया है. हजारीबाग में बालू माफिया सिर उठाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके दुस्साहस का आलम ऐसा है कि कार्रवाई करने गयी पुलिसकर्मियों से मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते हैं.

Last Updated : Jan 5, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details