हजारीबाग: जिले में पुलिस ने इन दिनों टीपीसी उग्रवादी संगठन का कमर तोड़ कर रख दिया है. एक बार फिर हजारीबाग पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बिडियो मुंडा उर्फ सुरजीत मुंडा को गिरफ्तार किया है. बिडियो मुंडा हजारीबाग के ही चरही थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली गिरफ्तार
घटना के बारे में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सली बिडियो मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल को देखकर एक व्यक्ति जंगल की ओर भागता हुआ देखा गया, जब उसे पकड़ा गया और उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बिडियो मुंडा बताया.