झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली रैली, लोगों से की लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

हजारीबाग में दिव्यांग मतदाताओं ने रैली निकाली, जिसमें उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को कभी किसी प्रलोभन में आकर अपने मत का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.

handicapped voter held rally in Hazaribag
दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली रैली

By

Published : Dec 3, 2019, 5:19 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में समाज का हर एक तबका अपनी भूमिका निभाने में लगा हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो इसके लिए जिला प्रशासन भी लगातार प्रयासरत है.

देखें पूरी खबर

आज विश्व दिव्यांग दिवस है. इस अवसर पर हजारीबाग में दिव्यांग मतदाताओं ने भी रैली निकालकर अपने जज्बे को दिखाया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग के बरकट्ठा में चाचा-भतीजा में छिड़ा राजनीतिक वार, भतीजे ने चाचा को बताया पलटू

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि लोगों को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के लिए मतदान से बड़ा को दान नहीं होता है. दिव्यांग मतदाताओं ने सरकार से दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की है, ताकि एक भी दिव्यांग मतदान करने से ना छूटे.

उन्होंने बताया कि नई सरकार बनने के बाद दिव्यांग महिला और पुरुष दोनों के लिए विशेष नियम बनाया जाए, ताकि महिलाएं भी मुख्यधारा में जुड़कर अपना अपने पैरों पर खड़ी हो सके. जिस तरह से दिव्यांग मतदाताओं ने रैली निकालकर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है, उसी तरह ईटीवी भारत भी हर एक मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details