हजारीबागः आज विश्व पर्यावरण दिवस है. आज के दिन बड़े-बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक बड़े उत्साह उमंग के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं. हजारीबाग के राजकीय B.Ed. कॉलेज के शिक्षक मनोज सिंह पिछले न जाने कितने सालों से पौधारोपण कर रहे हैं और पौधों की सुरक्षा भी कर रहे हैं. अपने कमाए हुए पैसे से समाज के लोगों को जागरूक करके मनोज सिंह और उनकी टीम ने 2500 से अधिक पौधे शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए हैं. यही नहीं 1650 गांव के लोगों को जागरूक कर पौधों का रक्षाबंधन कराकर सुरक्षा प्रदान भी करवा रहे हैं.
World Environment Day: मिलिए ग्रीन मैन ऑफ हजारीबाग से, हर दिन मनाते हैं पर्यावरण दिवस - हजारीबाग न्यूज
विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं. लेकिन हजारीबाग में एक ऐसा शख्स है, जिसके लिए हर दिन पर्यावरण दिवस होता है. उनकी इसी लगन की वजह से उन्हें ग्रीन मैन ऑफ हजारीबाग कहा जाता है.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ना जाने कितने कार्यक्रम के जरिए पौधारोपण किया जाता है. बाद में पौधे को देखने वाला भी कोई नहीं होता, पौधा सुख जाते हैं मर जाते है. ऐसे में पौधारोपण करने का कुछ महत्व भी नहीं रह जाता. लेकिन हजारीबाग के राजकीय B.Ed. कॉलेज के शिक्षक मनोज सिंह ऐसे पर्यावरण प्रेमी हैं जो पिछले कई सालों से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर पौधा लगाते हैं और फिर उनकी रक्षा करते हैं. आज तक उन्होंने लगभग 3000 पौधे लगाये हैं और उनकी रक्षा की है. इस कारण आज शत प्रतिशत पौधे वृक्ष का रूप ले रहे हैं. मनोज सिंह अपने पॉकेट से पौधे खरीदते हैं और लगाते हैं. धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया अब समाज के लोग भी पौधा उपलब्ध करा रहे हैं. आलम यह है कि अब मनोज सिंह ग्रीन मैन ऑफ हजारीबाग के नाम से भी जाने जाने लगे.