झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

High Profile Death Mystery: हजारीबाग के पूर्व सांसद के नाती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छुट्टी के दिन भी निकले थे ऑफिस - हजारीबाग रेलवे स्टेशन

हजारीबाग के पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा के नाती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने मौका मुआयना किया है.

Grandson death of former Hazaribag MP Mahavir Lal Vishwakarma in suspicious condition body under bridge found
हजारीबाग के पूर्व सांसद के नाती की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By

Published : Jan 29, 2022, 7:00 AM IST

हजारीबागः हजारीबाग के पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा के नाती सोनू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. कटकमदाग थाना क्षेत्र में नदी पर बने पुल के नीचे से उसका शव बरामद हुआ. हाई प्रोफाइल मामले के कारण घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की पोती ने की आत्महत्या !

बता दें कि पूर्व सांसद के नाती अविनाश कुमार राणा उर्फ सोनू बनादाग रेलवे साइडिंग स्थित एनटीपीसी के कांटा-घर में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करते थे. दो महीने पहले उनका स्थानांतरण हजारीबाग रेलवे स्टेशन एनटीपीसी के कांटा घर में हो गया था. इन दिनों सोनू यहीं कार्य कर रहे थे. सोनू अपने नाना पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा के घर हजारीबाग शहर के नूरा से ही ड्यूटी आते-जाते थे. गुरुवार को सोनू की छुट्टी थी. इसके बावजूद वे अपने नानी के घर से ड्यूटी जाने की बात कह कर बाइक से निकले थे. लेकिन सोनू न तो ड्यूटी गए और न ही अपना घर नवादा गए. रात को घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए और काफी खोजबीन के बाद मोबाइल लोकेशन के जरिए सोनू के शव के पास पहुंचे.


शव मिलने की सूचना से सोनू के गांव नवादा और आसपास के गांव के अलावा उसके नानी घर शहर के नूरा क्षेत्र से भी लोग यहां पहुंचने लगे. शव के हालात को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. इधर शव की सूचना मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई और कटकमदाग थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो ने शव को कब्जे में लेकर पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details