झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः ग्रामीण बैंक लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद

हजारीबाग जिले में ग्रामीण बैंक चलकुशा शाखा में लूट कांड को अंजाम देने वाले आखिरी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अपराधी के पास से 2 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इससे पहले पुलिस 4 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ग्रामीण बैंक चलकुशा शाखा लूट कांड के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2019, 1:30 PM IST

हजारीबागः जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक शाखा से हथियार के बल पर 3 लाख रुपए की लूट अपराधियों के द्वारा की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आखिरी बचे अपराधी सुरेश साव को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की पूरी जानकारी दी.

डीएसपी का क्या है कहना
डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए अपराधी सुरेश साव जयनगर कोडरमा का रहने वाला है. उसके पास से 2 देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि सुरेश इस लूटकांड में शामिल था. लंबे समय से वह फरार चल रहा था. इस मामले में पहले ही 4 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- कई बड़े बैंकों के विलय का एलान, जानें कहां होंगे बदलाव


इन अपराधियों के लंबे हैं रिकॉर्ड
सुरेश साव अंतरजिला गिरोह का अपराधी है. इनके विरुद्ध हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह के अलावा कई जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. छापेमारी अभियान बरही डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हथियार सहित बाइक को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details