हजारीबागःराज्य में धान की अच्छी खेती हुई है. धान की बेहतर उपज को देखते हुए ससमय धान की खरीद हो जाए. इसको लेकर सरकार तैयारी में जुट गई है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि समय से पहले ही धान की खरीदारी करेंगे, ताकि छोटे किसानों को लाभ मिल सके. वहीं किसानों का कहना है कि निर्धारित समय से पैसे का भुगतान और खेतों से धान के उठाव की व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करे.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन, विधायक ने किया लाभ लेने का आवाह्नन
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में धान की अच्छी उपज हुई है. अब सरकार की प्राथमिकता शत प्रतिशत किसानों के धान खरीदने की है. किसानों के धान खरीदने के लिए पैक्स को दुरुस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि धान की खरीद समय से किया जाएगा, ताकि किसान औने-पौने दाम पर नहीं बेचे. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से धान की खरीद होगी तो छोटे किसानों को बेहतर आमदनी होगी. उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं अनियमितता नहीं बरती जाए.