हजारीबाग:राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 30 मार्च को हजारीबाग आ सकती हैं. इसे लेकर प्रशासनिक बैठक का दौर शुरू हो चुका है. संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था और कोविड प्रोटोकाल अनुपालन से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में बुलाई गई. इसमें उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने व्यवस्था की रूपरेखा तय की.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 30 मार्च को आ सकती हैं हजारीबाग, तैयारी में जुटा प्रशासन - कीर्ति स्तंभ का अनावरण
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 30 मार्च को हजारीबाग आ सकती हैं. इसे लेकर प्रशासनिक बैठक का दौर शुरू हो चुका है. संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था और कोविड प्रोटोकाल अनुपालन से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में बुलाई गई.
ये भी पढ़ें-होली में लोगों को नहीं मिल पाएगा हर्बल रंग! पलाश के पेड़ों से हर्बल रंग नहीं हुआ तैयार
बैठक में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने बताया कि सरकार की ओर से निर्धारित कोविड गाइडलाइन और सामाजिक दूरी के सिद्धांत का अनुपालन दौरे के दौरान कराया जाएगा. राजभवन के कार्यक्रम अनुसार राजयपाल 30 मार्च को दोपहर 12:30 बजे अन्नदा चौक स्थित कीर्ति स्तंभ का अनावरण करेंगी. इसके बाद स्थानीय नगर भवन में जैन समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम और सभा स्थल पर भीड़ नियंत्रण, विधि व्यवस्था के मद्देनजर पार्किंग को व्यवस्थित करने और बैरिकेडिंग के लिए स्थल को चिन्हित करने की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस अधिकारी को दी गई. नगर निगम को कार्यक्रम स्थल और नगर भवन की साफ सफाई, सेनेटाइजेशन के लिए निर्देशित किया गया है. प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
आधी क्षमता में ही आमंत्रण की हिदायत
जैन समाज के प्रतिनिधियों को नगर भवन की क्षमता का 50% लोगों को आमंत्रित करने की ही हिदायत दी गई है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि भीड़-भाड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक प्रतिनियुक्त रखने सहित सभा के आगंतुक कोविड के लक्षण वाले न हों यह अपने स्तर से सुनिश्चित कर लें.