हजारीबाग: दुर्गा पूजा में बकरे की बलि देने की प्रथा चली आ रही है. ऐसे में कई जगह पर बकरा बाजार भी लगता है. हजारीबाग के झुमरा बाजार (Jhumra Bazaar) में भी बकरा मेला (Goat Fair) लगता है. जहां एक ही दिन में लाखों बकरे की खरीद बिक्री हो जाती है. लगभग 7 से 8 घंटे में इस बाजार में एक करोड़ रुपये तक का व्यापार होता है. बकरा मेला में दूर दराज से लोग बकरा खरीदने और बेचने पहुंचते हैं.
इसे भी पढे़ं: Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि
हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर झुमरा बाजार है. जहां हर गुरुवार को हाट लगता है. लेकिन नवरात्रा के दौरान बकरा बाजार लगाया जाता है. जहां आसपास के किसान बकरा लाकर बेचते हैं. इस बाजार में महज कुछ घंटे में लाखों बकरे बिक जाते हैं. अनुमान लगाया जाता है कि एक करोड़ से अधिक का व्यापार 1 दिन में हो जाता है. किसान बताते भी हैं कि हमलोग दुर्गा पूजा के आने का इंतजार करते हैं, ताकि बकरा मेला लगे और हमारा बकरा बिक जाए. इस बार बाजार में 2000 से लेकर 25000 रुपये तक का बकरा बिक रहा है. झुमरा बाजार में कल्लू नाम का बकरा काफी सुर्खियों में है. जो महज 2 साल के अंदर लगभग 65 किलो का हो गया. मालिक ने इस बकरे की कीमत 25000 रखी है.