हजारीबागः जिले के सदर थाना क्षेत्र में दो मामला प्रकाश में आया है. दोनों मामले को लेकर किसी भी तरह की FIR दर्ज नहीं की गई है. एक मामला पुलिस पदाधिकारी की गाड़ी पर पथराव से जुड़ा है और दूसरा व्हाट्सएप के जरिए एक लड़की को हथियार लहराता हुआ फोटो भेजा गया है. जिसमें लड़की को डराने की कोशिश की गई है.
व्हाट्सएप पर हथियार लहराते हुए फोटो भेजकर डराने की कोशिश
जानकारी के अनुसार लड़की के व्हाट्सएप पर हथियार लहराते हुए एक लड़के ने फोटो भेजा है. इस संबंध में लड़की के पिता ने सदर थाना को सूचित किया है. पुलिस ने मामले में मयंक गुप्ता नाम के युवक को पकड़ा है. युवक से पूछताछ की जा रही है. मयंक का कहना है कि यह फोटो उसके दोस्त ग्वालटोली निवासी विशाल कुमार ने भेजी है. पुलिस विशाल की खोज में जुटी है. लड़की को हथियार लहराता हुआ फोटो भेजकर डराने की कोशिश की जा रही है. वहीं, यह हथियार कहां से उपलब्ध हुआ यह भी एक बड़ा सवाल है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.