झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में नदी में डूबने से युवती की मौत, पैर फिसलने की वजह से हुआ हादसा - ईटीवी झारखंड

हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसका शव नदी से निकाला गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

युवती का शव

By

Published : Aug 9, 2019, 8:26 PM IST

हजारीबाग: जिले के इचाक थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. युवती का नाम खुशबू कुमारी है. जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. खेत में काम कर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा है. पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि घटना से पहले युवती परिवार के साथ खेत में काम कर रही थी. काम करने के बाद वो नदी में पैर-हाथ धोने के लिए गई. आसपास दलदल की वजह से वह फिसल कर नदी में गिर गई और डूब गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


मौत से परिजन गमगीन
जब युवती काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो आनन- फानन में परिजन नदी की ओर गए. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसका शव नदी से निकाला गया. पुलिस ने कहा कि नदी के पास बड़ा गढ्ढा होने की वजह से पैर फंस गया और वह दलदल में समा गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details