हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत पूरहारा मोड़ के पास 60 किलो गांजा से लदे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हजारीबाग में गांजा लदा ट्रक जब्त, चालक फरार
हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 60 किलो गांजा से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-जदयू कार्यालय पहुंचकर गुप्तेश्वर पांडे ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
बरही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध गांजा लोडकर चौपारण की तरफ जाने वाला है. इसी सूचना पर वरीय पदाधिकारी ने एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हजारीबाग के पुरहारा मोड़ के पास ट्रक पर प्लास्टिक के बोरे से ढके 12 पैकेट गांजा बरामद किए गए. प्रत्येक पैकेट में करीब 5 किलो यानी कुल 60 किलो गंजा बरामद किया गया. पुलिस को देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. मामले में बरही थाना में कांड संख्या 359/20 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है.