हजारीबाग: जिला पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के कुख्यात अपराधी सैफ अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़कागांव थाना क्षेत्र में अपराधी एकत्र होने वाले हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सैफ अली के पास से एक 9mm का कार्बाइन, मशीन गन, दो 9mm कार्बाइन का मैगजीन, 28 पीस कारतूस, एक देसी पिस्टल, देसी पिस्टल का मैगजीन,7 जिंदा कारतूस और 3 स्मार्टफोन बरामद किया है.
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का कुख्यात अपराधी सैफ अली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - अपराध का ग्राफ
हजारीबाग में पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के कुख्यात अपराधी सैफ अली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सैफ पहले में अपराध के मामले में जेल जा चुका है.
अपराधी गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं: मोस्ट वांटेड शूटर मुकेश कुमार सिंह गिरफ्तार, हथियार समेत 6 सदस्य भी हिरासत में
हजारीबाग पुलिस का मानना है कि सैफ अली की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अपराध का ग्राफ कम होगा. सैफ लोगों से फिरौती वसूलता था. इसके पहले भी उसने हत्या, अपहरण जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. अक्टूबर में ही सैफ जेल से बाहर निकला था.