हजारीबागःबरही के रसोइया धमना टोल प्लाजा के पास एनएचएआई के सहयोग से भारी वाहन और हल्के वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 8 फरवरी से 17 फरवरी तक चला.
ये भी पढ़ेंःफास्टैग अनिवार्य करने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध, टोल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
कॉर्डिनेटर रोहित कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2,000 वाहन चालकों की जांच करने का था. वहीं 1,850 चालकों के आंखों की जांच हुई. संस्था की ओर से वाहन चालकों को जांच के बाद चश्मे का भी वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया था. इस आयोजन का मुख्य उदेश्य था कि आंखों की वजह से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरुक
इस प्रकार का कैंप का आयोजन बरही के कलावती मार्केट के अलावा बरकट्ठा के पंचायत भवन में भी किया गया. इस आयोजन से चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते वक्त नशा न करने, गाड़ियों में ओवरलोड लेकर न चलने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने को लेकर मार्गदर्शन किया जा रहा था.