बरकट्ठा/हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव 13सूत्री मांगों को लेकर चलकुशा प्रखंड मुख्यालय के समीप 25 वें दिन रविवार को भी धरने पर बैठे (Former MLA Janaki Yadav dharana) रहे. इधर रविवार को लोगों ने धरने के समर्थन में जनाक्रोश रैली निकाली.
ये भी पढ़ें-अकेले बहुमत पाने को बेताब है झामुमो, केंद्रीय समिति की बैठक में गुरुजी ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि जनता की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर 14 सितंबर से 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा हूं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी मांग जायज है, और हम चाहते हैं कि चलकुशा पॉवर सब स्टेशन, पानी टंकी पलमा से केसवारी तक पीडब्ल्यूडी की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो. क्योंकि इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.