हजारीबागः जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने परसाबाद स्टेशन में जनता की समस्या को लेकर डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने ट्रेनों के ठहराव की मांग की है.
हजारीबागः पूर्व विधायक ने DRM के नाम सौंपा ज्ञापन, ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग - पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
हजारीबाग में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने रोजाना सफर करने वालों की समस्या को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-मेडिकल छात्रों के पक्ष में रघुवर दास, नामांकन में छूट देने का किया आग्रह
ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि कोविड-19 के कारण धनबाद-गया के बीच कई ट्रेनें नहीं चल रही हैं, जिससे रोजाना सफर करने वालों को काफी परेशानी हो रही है. पूर्व विधायक ने आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर, ईएमयू और शियलदाह-कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर डीआरएम के नाम ज्ञापन दिया गया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से हीरोडीह, सरमाटांड और चौबे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज, रैंप सीढ़ी निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार शुरू किया गया था. लेकिन सिर्फ फुटओवर ब्रीज का निर्माण कराया जा रहा है. वृद्ध, बच्चे, दिव्यांग, महिलाओं को काफी कठिनाई होगी, जिसको लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है.