झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरकट्ठा डिग्री कॉलेज को चालू कराने के लिए के पूर्व विधायक का हल्ला बोल, काफी संख्या में कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

हजारीबाग के बरकट्ठा में भवन बनने के साल भर बाद भी डिग्री कॉलेज शुरू नहीं होने पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया और प्रशासन से कॉलेज को जल्द शुरू करने की मांग की.

protest to start Barkatta Degree College
protest to start Barkatta Degree College

By

Published : Jul 3, 2023, 8:26 AM IST

देखें पूरी खबर

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा में करोड़ों रुपए की लागत से बना डिग्री कॉलेज एक साल के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. इसके विरोध में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कॉलेज भवन के पास अपने कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र भी मौजूद थे. वे सभी कॉलेज को चालू कराने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:खूंटी में शिक्षा का विस्तार करने की तैयारी तेज, बीरबांकी और कर्रा में बनेगा डिग्री कॉलेज

मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि डिग्री कॉलेज का निर्माण लोगों की सुविधा के लिए किया गया है. यहां शिक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात थी. उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे, उनकी सोच थी कि विधानसभा क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राएं घर से मूंगा साग, बासी भात खाकर कॉलेज में पढ़ाई करेंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे. लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सरकार गहरी नींद में सोए हुए हैं. करोड़ों रुपए की लागत से यह भवन सिर्फ दिखावे का बन कर रह गया है. अगर आने वाले सत्र में पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो जीटी रोड और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया जाएगा.

एक साल से तैयार है भवन: उन्होंने कहा कि भवन बनकर एक वर्ष से तैयार है, लेकिन छात्रों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. यह सपना सिर्फ सपना ही रह गया है. उन्होंने बताया कि 13 सूत्री मांगों को लेकर चलकुशा प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने पिछले साल सितंबर माह में आंदोलन किया था. उसमे यह मांग भी शामिल थी. पूर्व विधायक ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में रिश्वतखोरी का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि मोटेशन के नाम पर लूट मची है. अधिकारी सचेत हो जाएं, नहीं तो आने वाले समय में आपकी बारी है, जल्द सलाखों के पीछे होंगे. कार्यक्रम में बरकट्ठा, चलकुशा, जयनगर, इचाक चंदवारा, दारू, टाटीझरिया प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details