झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: वन विभाग ने अतिक्रमित भूमि के खिलाफ चलाया अभियान - Campaign against illegal felling of forest in Hazaribag

हजारीबाग में वन विभाग ने अतिक्रमण वनभूमि के विरुद्ध अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि जंगल से अवैध लकड़ी कटाई पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया गया है.

Campaign against illegal felling of forest in Hazaribagh
हजारीबाग वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2020, 5:12 PM IST

हजारीबाग: जिले में वन विभाग ने अतिक्रमण वनभूमि के विरुद्ध अभियान चलाया. वहीं, प्रादेशिक वन प्रक्षेत्र रेंज कार्यालय चौपारण के जरिए बुधवार को अभियान चलाया गया.

रेंजर कुडू बडा ने बताया कि कुछ लोग गांव में घर होने के बाद भी जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना रहे हैं. इसी के खिलाफ वन विभाग ने अभियान चलाया और वनभूमि पर बन रहे कई घरों को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों जंगलों की कटाई भी तेज हो रही है, साथ ही बताया कि जंगल की अवैध कटाई के विरुद्ध एक महीने में लाख रुपए का कच्चा लकड़ी, पतरा, साइकिल, बैलगाड़ी, पिकअप वैन पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर NIA की रेड, नक्सल कनेक्शन का अंदेशा

रेंजर में बताया कि लगातार अभियान चलाकर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त और लकड़ी तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान तेज कर दिया गया. अभियान में फॉरेस्टर श्यामसुंदर सिंह, वनरक्षक अजीत कुमार गंजू, पंकज कुमार, राहुल कुमार, सिकंदर नायक, राज किशोर यादव, सुखदेव यादव शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details