हजारीबाग: जिले में वन विभाग ने अतिक्रमण वनभूमि के विरुद्ध अभियान चलाया. वहीं, प्रादेशिक वन प्रक्षेत्र रेंज कार्यालय चौपारण के जरिए बुधवार को अभियान चलाया गया.
रेंजर कुडू बडा ने बताया कि कुछ लोग गांव में घर होने के बाद भी जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना रहे हैं. इसी के खिलाफ वन विभाग ने अभियान चलाया और वनभूमि पर बन रहे कई घरों को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इन दिनों जंगलों की कटाई भी तेज हो रही है, साथ ही बताया कि जंगल की अवैध कटाई के विरुद्ध एक महीने में लाख रुपए का कच्चा लकड़ी, पतरा, साइकिल, बैलगाड़ी, पिकअप वैन पकड़ा गया है.