हजारीबाग: जिले के बडा बाजार ओपी में जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें पीड़ित नाबालिग है और उसने एक युवक पर आरोप लगाया है.
हजारीबाग में नाबालिग के साथ युवक ने जबरन बनाया समलैंगिक संबंध, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - हजारीबाग में जबरन समलैंगिक संबंध
हजारीबाग में नाबालिग ने एक युवक पर जबरन समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उसने थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः वाहन चेकिंग के दौरान ड्रग्स बेचने वाला गिरफ्तार
नाबालिग ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि जबरन उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाया गया. पीड़ित ने कुछ वीडियो और फोटो भी प्रशासन को उपलब्ध कराया है. थाना में पोक्सो एक्ट और संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने पीड़ित पर कुछ दिन पहले फेसबुक हैक कर अश्लील फोटो डालने का आरोप लगाया था. इसे लेकर उसने थाने में मामला दर्ज भी कराया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.